जोगर्स पार्क
जोगर्स पार्क 24-02-2022 यह मेरा पहला 'ट्रैवलॉग' है, या फिर कहूँ कि पहला 'यात्रा वृतांत' है। वैसे तो ट्रैवलॉग के कईं फायदे हैं - अपने सफर की यादें सँजो सकते हैं या फिर जहां आप गए हो, उसके बारे में जानकारी दे कर औरों को भी वो जगह देखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं । अपने मन की बात, अपने विचार और अपनी भावनाएँ ... उस कहानी को साझा तो कर ही सकते हैं। मेरे साथी, डॉ. चोपड़ा ने मुंबई में बांद्रा में स्थित जोगर्स पार्क की बहुत तारीफ़ की थी और इसलिए एक दिन की सुबह की सैर का प्रोग्राम जोगर्स पार्क में रखा गया। मैं इतना उत्तेजित था, कि तड़के सुबह पाँच बजे ही उठ गया और झटपट तैयार हो भायखला से गाड़ी ले निकल पड़ा। मास्क और सीट बेल्ट भी लगा ली थी कि कहीं रास्ते में कोई मामा नाके पर न रोक ले। मोबाईल में 'जी पी एस' लगाया और करीब 20 मिनट में ही मैं जोगर्स पार्क के गेट तक पहुँच गया। अभी थोड़ा अंधेरा ही था, इसलिए रोशनी से एंट्री गेट जगमगा रहा था। जोगर्स पार्क का मनमोहक एंट्री गेट एक बात से हैरानी हुई कि जोगर्स पार्क के अंदर जाने के लिए कोई एंट्री शुल्क नहीं है। शायद इसी बात से लोग प