मुंबई महालक्ष्मी रेस कोर्स
मुंबई महालक्ष्मी रेस कोर्स 30-10-2022 बड़े दिनों से इच्छा थी कि रेस कोर्स जा कर सुबह सैर की जाए, परंतु इस साल बारिश का मौसम कुछ लंबा ही खिंच गया और फिर समय की भी मारामारी रहती है। आदमी सोचता है कि बस थोड़े में और जल्दी में ही काम चल जाए, इसलिए निर्मल पार्क का रनिंग ट्रैक बखूबी काम आता है। लेकिन आज तड़के उठा तो मूड और मिज़ाज मस्त था और रविवार की छुट्टी, तो सोचा कि चलो मुंबई रेस कोर्स में खुली हवा खा आते हैं। रेस कोर्स की तरफ जाता हुआ रास्ता अंदर दाखिल होते ही खूबसूरत नज़ारा संडे सुबह कौन इतनी जल्दी उठता है? संडे तो आराम और रीलैक्स करने का दिन होता है। पर घोड़ों का रूटीन अलग होता है, उन्हें तो संडे हो या मंडे, चार-पाँच बजे ही उठा कर सैर कराई जाती है। रेस कोर्स में दाखिल होते ही घोड़ों की हलचल और उनको कंट्रोल करते हुए ट्रैनर्स देखने को मिले। कुछ लोग हॉर्स राइडिंग करना सीख रहे थे। घोड़ों का ट्रैनिंग सेंटर हॉर्स राइडिंग मैंने भी मोबाईल पर 'नाइकी रनिंग एप' ऑन किया और वॉकिंग करने लंबे गोल ट्रैक पर चल दिया। एक गोल चक्कर दो या सवा दो किलोमीटर के आसपास का है, देख